ये शहर बना देश का पहला Slum Free City, 4 हजार करोड़ की सरकारी जमीन कराई मुक्त
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ अब देश का पहला शहर बन गया है जहां झुग्गी-झोपड़ियों का अस्तित्व खत्म हो गया है। मंगलवार को प्रशासन ने शाहपुर कालोनी में कार्रवाई कर करीब साढ़े 4 एकड़ अवैध कब्जा हटाया। इस जमीन का अनुमानित मूल्य 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
संपदा विभाग ने इस वर्ष विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की। अब तक शहर से 3 अवैध कॉलोनियां हटाई जा चुकी थीं और शाहपुर कालोनी पर अंतिम बुलडोजर चला। कुल 300 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया है। प्रशासन का दावा है कि इस वर्ष की कार्यवाही से करीब 4 हजार करोड़ रुपये की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई।
स्लम फ्री बनानें में लगे 15 साल
शहर को स्लम फ्री बनाने का संकल्प वर्ष 2010 में लिया गया था, जिसे पूरा करने में 15 वर्ष का समय लगा। स्लम पुनर्वास योजना के तहत चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने अब तक 17,696 छोटे फ्लैट बनाकर पात्र परिवारों को उपलब्ध कराए। हालांकि, हाईकोर्ट में मामला लंबित रहने के कारण कई वर्षों तक कार्रवाई बाधित रही थी।
अधिकारी को देना होगा शपथ-पत्र
DC निशांत यादव ने आदेश दिया है कि आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसके लिए 12 अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक अधिकारी को हर 15 दिन में शपथ पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई नई झुग्गी या कब्जा नहीं है। गौरतलब है कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2013 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी यहां हजारों पात्र परिवारों को फ्लैटों की चाबियां सौंप चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)