फतेहाबाद में पकड़ा देश का सबसे जहरीला कॉमन क्रेट सांप, कोबरे से 4 गुना ज्यादा खतरनाक

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 11:26 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद क्षेत्र में कोबरा के बाद अब उससे भी खतरनाक प्रजाति का सांप पकड़ा गया है। कॉमन क्रेथ प्रजाति का यह सांप कोबरा से भी चार गुणा ज्यादा खतरनाक और भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गांव ढाणी ईस्सर में ओमप्रकाश बुडानिया के परिवार द्वारा स्नेक मैन पवन जोगपाल व बबलू को उनके बाड़े में सांप देखे जाने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो बाड़े में उपलों के बीच सांप दिखाई दिया। बड़ी मुश्किल से सांप को काबू कर जंगलों में छोड़ दिया गया। पवन जोगपाल ने बताया कि यह सांप दिन में शांत रहता है और रात को यह एक्टिव हो जाता है और शिकार की तलाश में निकल पड़ता है। यह सांप बेहद पतला, फुर्तीला और सुंदर दिखता है।


कोबरे से भी 4 गुणा ज्यादा खतरनाक होता ये सांप 

उन्होंने बताया कि इसका जहर कोबरे से भी चार गुणा घातक माना जाता है। इसलिए भारत में खतरनाक सांपों की श्रेणी में इसे पहले नंबर पर और कोबरा को दूसरे नंबर पर रखा गया है। बाढ़ के पानी में बहकर लगातार सांप फतेहाबाद में पहुंचे हैं और लगातार अब कई इलाकों में जैसे-जैसे पानी सूख रहा है तो सांप निकल रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static