बच्चों के बाद माता-पिता ने भी तोड़ा दम, प्लॉट को लेकर भाइयों से हुआ था विवाद
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 09:28 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर के गांव गढ़ी में शनिवार की रात की रात को बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाने वाले दंपत्ति की भी सोमवार की सुबह मौत हो गई। साथ ही उनके तीनों बच्चे भी रविवार को दम तोड़ दिए। उनका कल शाम को अंतिम संस्कार कर दिया। आज दंपत्ति की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। मृतक के भाई व दो भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि गांव गढ़ी के रहने वाले लक्ष्मण सिंह बावल क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार रात लक्ष्मण अपनी पत्नी दोनों अपनी बेटी 16 वर्षीय बेटी अनीषा,14 वर्षीय निशा व बेटे दस वर्षीय हितेश के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था। लक्ष्मण ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर खिड़कियों व रोशनदान तक में कपड़े ठूंस दिए और एलपीजी के दो सिलेंडर आन करके छोड़ दिए थे। जहरीला पदार्थ खाने के बाद लक्ष्मण व रेखा ने तीनों बच्चों के साथ अपने पैर भी रस्सियों से बांध दिए थे। इस दौरान सभी बेसुध हो गए थे।
वहीं कमरे में गैस सिलेंडर खुले छोड़ देने के कारण रात करीब डेढ़ बजे धमका हो गया और कमरे का रोशनदान उखड़ कर बाहर जा गिरा । धमाके के बाद स्वजन व पड़ोसियों को घटना के बारे में पता लगा था तो पांचों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं चिकित्सकों ने अनीषा, निशा व हितेश को मृत घोषित कर दिया था। लक्ष्मण व रेखा की हालत गंभीर बनी हुई थी,लेकिन सोमवार को लक्ष्मण व रेखा की भी मौत हो गई। कसौला थाना प्रबंधक मनोज ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी