सिक्योरिटी गार्ड या गुंडे- बेरिकेड हटाने के विवाद में हुआ झगड़ा, मर्सडीज के शीशे तोड़े

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-39, साइबर पार्क के बाहर बेरिकेट हटाने लेकर युवक व सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर बवाल मचा। युवक द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को पीटे जाने पर सिक्योरिटी गार्डों ने लाठी-डंडों से मर्सिडीज तोड़ डाली। पुलिस ने मामले में दोनों तरफ से चार लोगों पर केस दर्ज कर काबू कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


दरअसल, बीती रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। जिसमें सेक्टर-39, साइबर पार्क के निकट सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक गाड़ी में तोड़फोड़ की जा रही थी। बताया जा रहा है कि मर्सडीज गाड़ी में युवक व युवती साइबर पार्क में आए थे। यहां वह अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड से ही साइबर पार्क में प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें रोक दिया। यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान मर्सडीज सवार युवक व सिक्योरिटी गार्ड के बीच बहस हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आग बबूला हो गया और डंडे लेकर गाड़ी के शीशे चकनाचूर कर दिए। 

 

मामले में पुलिस चौकी झाड़सा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दोनों पक्षों के चार युवकों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान यूपी मूल के अंकित कुमार, आकाश व हरिओम तथा गुड़गांव के गांव अलीपुर निवासी चमन के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि अंकित, आकाश व हरिओम तीनों साइबर पार्क में सुरक्षाकर्मी हैं। जबकि चमन भी साइबर पार्क स्थित एक कम्पनी में नौकरी करता है। अंकित व चमन के बीच बैरीगेटस हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके कारण आकाश व हरिओम ने गाड़ी तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static