इंडोनेशिया से लौटा दंपत्ति मिला कोरोना संक्रमित, कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 4
punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 07:40 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): शनिवार को जिले में 2 और कोरोना के मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या बढकर 4 हो गई। अधिकारियों की मानें तो संक्रमित दोनो मरीजों में ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है। जिसमें एक 36 साल का पुरूष है जबकि दूसरा 32 साल की महिला है। दोनों ही इंडोनेशिया से वापस लौटे थे जो कि जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
नोडल अधिकारी डॉ जय प्रकाश ने बताया कि दोनों संक्रमितों को उनके परिजनों सहित आईसोलेट कर दिया गया है। ज्ञात हो कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट आने के बाद स्वास्थ विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास्क व सोशल डिस्टैंसिग का पालन करने को लेकर गाइड लाइन जारी की गई थी। बावजूद वक्त बीतने के साथ ही लोग फिर से इसे नजर अंदाज करने लगे। बताया गया है कि जिस तरह से फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है उससे एक बार फिर विशेषज्ञों की नजर में इसे कोरोना की लहर की नजर से देखा जा रहा है।
उन्होने ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच कर उनका पता लगाने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो बीते 24 घंटे में 102 मरीजों का कोविड टेस्ट किया गया है। इनमें से 38 मरीजों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है जबकि 64 मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है।