गिरफ्तार यूट्यूबर की जमानत को लेकर अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला,  पांच माह से जेल में है बंद

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 08:22 AM (IST)

डेस्क: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका वीरवार को जिला न्यायालय ने खारिज कर दी। 17 अक्तूबर को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जमानत पर फैसला 23 अक्तूबर के लिए सुरक्षित रख लिया था।

ज्योति मल्होत्रा करीब पांच महीने से हिसार जेल में बंद है। हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है। ज्योति के वकील ने बताया कि पुलिस ने चार्जशीट में एक भी साक्ष्य पेश नहीं किया है। हमने इसे ही आधार बनाकर जमानत याचिका लगाई थी। पुलिस ने जो सीक्रेट एक्ट और देशद्रोह जैसी धाराएं लगाई हैं, उनका कोई आधार ही नहीं है।  

ज्योति पर आरोप है कि वह घूमने के बहाने बॉर्डर एरिया में जाकर वीडियो शूट करती थी। इसके बाद वह इन वीडियो को पाक एजेंटो को भेज देती थी। ज्योति ने कश्मीर डैम और राजस्थान के बॉर्डर एरिया में जाकर सैन्य शिविरों के वीडियो बनाकर पाक एजेंटों तक पहुंचाए। पाक एजेंटों से नंबर शेयर कर ज्योति ने इंडियन ट्रैवल एडवाइजरी का भी उल्लंघन किया है।


पुलिस का दावा है कि ज्योति के मोबाइल फोन से पाकिस्तान उच्चायोग के अफसर एहसान-उर-रहीम दानिश अली के साथ व्यापक बातचीत का पता चला है। इसके अलावा आईएसआई के गुर्गे शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ नियमित संपर्क का भी पता चला है। पाक एजेंट ज्योति की मदद के लिए उसके चैनल ट्रैवल विद जो को प्रमोट करवाते थे। उसे टूर स्पॉन्सर करवाने में मदद करवाते थे। जिससे ज्योति की कमाई होती थी। पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा ज्योति के वीडियो लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करवाए जाते थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static