कंवर पाल गुज्जर का बयान,  प्रदीप चौधरी के मामले में होगा कोर्ट का निर्णय अंतिम

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 06:51 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता):  हरियाणा के संसदीय कार्यों के मंत्री एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के मामले को लेकर स्पीकर ने अंतिम निर्णय लेना है। इस संबंध में कोर्ट ने  3 साल की सजा पर स्टे दिया है जिसके बाद कांग्रेसी विधायक प्रदीप चौधरी ने इसकी कॉपी स्पीकर को दी है। स्पीकर ने इस मामले में अर्थ जानने के लिए ए.जी को लिखा है। एजी से जैसे ही इस संबंध में स्पष्ट दिशानर्देश आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना के मामले में स्थिति कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि कहीं ऑक्सीजन और कहीं बेड की दिक्कत आती है लेकिन समय रहते हैं उसका समाधान हो रहा है।  विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। वह बेवजह कोरोना पर सरकार का फैलियर बता रहा है।  विपक्ष को चाहिए तो यह था कि वह राजनीति की बजाए लोगों को समझाने का प्रयास करते  लेकिन उन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static