कुदरत का करिश्मा: गाय ने जुड़वां बछिया को दिया एक साथ जन्म

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 11:26 AM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती):  पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा गौ संरक्षण कानून लाने के बाद से लोगों में गौ पालन के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है और लोग अब गौ पालन में रूचि लेने लगे हैं। इसी के चलते रेवाड़ी के मोहल्ला कुतुबपुर में पिछले 40 सालों से गौ सेवा में लगे पूर्व सैनिक के घर एक गाय ने एक साथ जुड़वा बछिया को जन्म दिया। माना जाता है कि एक साथ दो बछिया का जन्म लेना अपने आपमें चमत्कार है। जोकि लाखों में एक होता है। यहां खास बात यह है कि इसी घर में दूसरी गाय ने एक नंदी को जन्म दिया है।
PunjabKesari
इसे लेकर पूर्व सैनिक का कहना है कि उसे गायों की सेवा करके आनंद की अनुभूति मिलती है और एक साथ दो बछिया और नंदी के जन्म के बाद पूरे परिवार में बेहद खुशी है। बच्चे से लेकर बड़े सभी इनकी सेवा में लगे हैं। उसने सरकार के गौ संरक्षण कानून की भी तारीफ की और कहा कि सरकार ही नहीं, प्रशासन भी गायों की सेवा में लगा रहता है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static