टोहाना में गौ तस्करी का भंडाफोड़, पिकअप गाड़ी से गाय और दो बैल बरामद
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 03:45 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में गौ रक्षा दल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मेवात जा रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा, जिसमें गौवंश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिल्ली के सुरसपुर निवासी सुमित नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उक्त पिकअप गाड़ी से गाय और दो बैल बरामद किए हैं। गौ रक्षा दल के प्रधान साहिल गिल ने बताया कि उन्हें पंजाब से मेवात गौकशी के लिए गौवंश ले जाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी को काबू किया और गौवंश को मुक्त कराया।प्रधान साहिल गिल के अनुसार आरोपी सुमित गौवंश को पंजाब के लहरा से भरकर मेवात ले जा रहा था। गौ रक्षा दल ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि गौ रक्षा दल की टीम ने पिकअप से गाय और बैल बरामद किए थे, जिसके चालक सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे गौवंश ले जाने के लिए 12 हजार रुपये किराया देने की बात कही गई थी। पुलिस ने आरोपी सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और एक दिन के रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)।