बदमाशों के हौसले बुलंद, स्टोर संचालक को बुरी तरह पीटा... Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 11:39 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद की संजय कॉलोनी का है, जहां कुछ बदमाशों ने एक स्टोर संचालक के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट की यह पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक दुकान के अंदर घुसकर स्टोर संचालक के साथ हाथापाई और मारपीट करते हैं। बदमाशों ने स्टोर संचालक को जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

PunjabKesari
मारपीट के बाद घायल स्टोर संचालक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं मामले की सूचना मिलते ही संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचेऔर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static