खेतों में रखी फसल पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खेतों में कटाई के बाद एकत्र की गई फसल पर तीन युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। खेतों में रह रहे मजदूरों ने तीनों युवकों को इस वारदात को अंजाम देते हुए देख लिया। सूचना मिलते ही किसान और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में गांव बिलासपुर खुर्द के रहने वाले जय सिंह ने बताया कि उनकी बिलासपुर में हाई स्कूल के साथ लगती पौना एकड़ जमीन है। इस पर उन्होंने गेंहू की फसल बोई थी। फसल पककर तैयार होने के बाद उन्होंने इसकी मजदूरों के साथ कटाई कराई और खेतों में शालडा लगाकर एकत्र कर दिया। आरोप है कि 7 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए जिनके हाथ में पेट्रोल की कैन थी।

 

तीनों ने गेहूं पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना को यहां मौजूद मजदूरों ने देखा तो वह आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे लेकिन वह मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना उन्हें व दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती तब तक आग ने पूरी फसल को जलाकर राख कर दिया। पुलिस ने जयसिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static