सिरसा के वाहन पंजीकरण एवं चालक लाइसेंस कार्यालय में करोड़ों का हुआ गबन, दो कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 05:36 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): ऐलनाबाद में वाहन पंजीकरण एवं चालक लाइसेंस शाखा के कार्यालय में तीन कर्मचारियों द्वारा करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। जिसे लेकर एसडीएम वेद बेनीवाल की शिकायत पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है।   

इसे मामले को लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में दिनभर की लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन की फीस होती है। उसको बैंक में जमा कराना होता है, लेकिन जब एक रसीद को चेक किया गया तो उस पर लगी मोहर जाली पाई गई। जिसके बाद पिछले एक साल का डेटा चेक किया गया तो उसमे 2 करोड़ 32 लाख रूपये की रकम नहीं  मिली। जिसके बाद तीन क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। पार्थ गुप्ता ने बताया कि इस मामले में अभी और भी जांच की जा रही है। इसमें किसी अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता तो नहीं है। अगर किसी अन्य की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static