पलवल में गौ तस्करों की क्रूरता, पहले पिकअप से गायों को मारी टक्कर, फिर सरेराह किया ये कांड
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 05:37 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के न्यू कॉलोनी में बीती रात गौ तस्करों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। एक पिकअप गाड़ी पर सवार तस्करों ने वहां घूम रहे गायों के झुंड का पीछा किया। जो गायें आसानी से पकड़ में आईं, उन्हें सीधे गाड़ी में लाद लिया गया, जबकि बचने की कोशिश करने वाली गायों को पिकअप गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया गया। इस दौरान कई गायों के पैर टूट गए। एक घायल गाय इतनी गंभीर हालत में थी कि वह उठ नहीं पाई और तस्कर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पलवल के पीडब्ल्यूडी रेजिडेंस कॉलोनी के सामने सड़क पर हुई इस घटना में तस्करों ने बैक गियर में डालकर गायों को टक्कर मारी, जिससे कई घायल हो गए और वे लाचार होकर गिर पड़े। घायल गायों को पिकअप में जबरदस्ती लाद लिया गया। सुबह सूचना मिलने पर गौ रक्षक भीम भारद्वाज, डॉ. सतपाल और सुरेंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौ सेवा धाम से एम्बुलेंस मंगवाई और पुलिस को सूचित किया। गौ रक्षकों ने बताया कि तस्करों ने कमजोर और धीरे चलने वाली गायों को आसानी से पकड़ लिया, जबकि बाकी को दौड़ा-दौड़ा कर टक्कर मारकर घायल किया। घायल गायों में से एक को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है।
गौ रक्षकों ने इस घटना को शासन और प्रशासन की निष्क्रियता का उदाहरण बताया। उनका कहना है कि नगर परिषद द्वारा पहले एक अभियान चलाया गया था, जिसमें आवारा गायों को गौशालाओं में भेजा जाता था, लेकिन अब फिर से ये गायें सड़कों पर घूम रही हैं। इस बीच घायल गाय को लेकर गौ रक्षक कैंप थाना पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद डायल 112 पुलिस टीम के एएसआई सुधीर ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत यहां पहुंचे हैं और गौ रक्षकों की शिकायत के आधार पर कैंप थाना में उचित कार्यवाही की जाएगी। हालांकि इस घटना ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में गौ रक्षकों की उम्मीदों को ठेस पहुंचाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)