हरियाणा की बेटी विनेश को झटका... CAS ने खारिज की अपील, फैसले पर पीटी ऊषा ने जताया आश्चर्य

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:56 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफिकेशन के बाद हरियाणा की बेटी रेसलर विनेश फोगाट को एक झटका लगा है। खेल पंचाट ने सिल्वर मेडल के दायर विनेश फोगाट की याचिका को खारिज कर दिया है। मामले में सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी। 

गौरतलब है कि 13 अगस्त को CAS मामले पर अपना फैसला सुनाने वाला था, लेकिन 13 अगस्त को एक बार फिर से खेल CAS ने फैसले की जगह तारीख दी। उम्मीद थी कि 16 अगस्त को फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आएगा, लेकिन 14 अगस्त को CAS ने विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया। इसका मतलब है कि अब उन्हेंं सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। 

PunjabKesari

वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) के एकमात्र मध्यस्थ द्वारा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खिलाफ पहलवान विनेश फोगट की याचिका खारिज करने के फैसले पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है।

  (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static