शातिर चोर निकला सेना का अधिकारी, सिर्फ सेना अधिकारियों के घर ही करता था चोरी...जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:26 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में पिछले कुछ दिनों में सेना अधिकारियों के घर में एक-एक कर 4 चोरियां हो गई। जिसको लेकर पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की तो पुलिस ने यूपी मेरठ से राजेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया जो राजोरी जम्मू का रहने वाला है और सेना से बर्खास्त है।
पकड़ा गया चोर राजेश सिर्फ सेना अधिकारियों के घर ही चोरी करता था वो भी इसलिए कि उसे सेना से बर्खास्त किया गया था। उसे लगता था कि अधिकारियों की वजह से ही उसे सेना से हटाया गया है। पुलिस की माने तो राजेश का डिसिप्लिन सेना में ठीक नही था इसलिए उसे सेना से हवलदार के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद उसने मन में बदले की भावना रख ली और टारगेट कर सेना के अधिकारियों के घर चोरियां शुरू कर दी। राजेश ने कुछ दिनों में अंबाला कैंट के तोपखाना इलाके में सेना अधिकारियों के घर से एक एक कर 4 चोरियां कर डाली। पुलिस ने राजेश के पास से 5 लाख 31 हजार रुपय चोरी का बरामद किया है। पुलिस का कहना है राजेश अभी तक 20 चोरियां कबूल कर चुका है जो इसने अंबाला, जबलपुर, पोंटा साहिब व मेरठ में की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)