घोषणापत्र को मंजूरी देने के लिए CWC की हुई बैठक, कई उम्मीदवारों की घोषणा भी संभव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 03:22 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस कार्य समिति (CWC) कई मुद्दों पर चर्चा व पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को मंजूरी देने के लिए आम चुनाव से पहले आखिरी बार मंगलवार सुबह बैठक हुई है। वहीं, पदाधिकारियों ने कहा कि शाम को केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी देने की उम्मीद है। 

 बैठक में पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित होने की भी उम्मीद है। न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई और 17 मार्च को मुंबई में समाप्त हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static