हरियाणा विधानसभा: स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव किया मंजूर, 2 घंटे की बहस शुरू
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:36 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गया जब मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी झड़प हो गई। सदन में हालात इतने बेकाबू हो गए कि स्पीकर को मार्शल बुलाकर विधायकों को बाहर निकलवाना पड़ा। वहीं, इस हंगामे के तुरंत बाद विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) को चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया गया है।
अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, 2 घंटे की बहस शुरू
हंगामे और विधायकों के निष्कासन के ठीक बाद, सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर हलचल शुरू हुई। स्पीकर ने जानकारी दी कि वरिष्ठ विधायक रघुबीर कादियान समेत 32 विधायकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जब स्पीकर ने सदन में समर्थन मांगा, तो कांग्रेस के तमाम विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए। संख्या बल 18 से अधिक होने के कारण स्पीकर ने इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए स्पीकर ने 2 घंटे का समय निर्धारित किया है।