साइबर ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बता बुजुर्ग को लगाई लाखों की चपत, बैंकर बता डाइनलोड करवाई ये APP, फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 10:48 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र जिले में साइबर ठगों ने बुजुर्ग को मोबाइल अपडेट के बहाने जाल में फंसाकर खाते से सवा 12 लाख रुपये उड़ा लिए। खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगों ने पहले ट्रोजन एप इंस्टॉल करवाई और फिर ओटीपी लेते ही कुछ ही मिनटों में पूरा खाता खाली कर दिया।

सेक्टर-7 निवासी सोमनाथ के अनुसार वे घर पर अकेले रहते हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और मोबाइल की सुरक्षा अपडेट का हवाला दिया। भरोसे में लेकर ठग ने उनके मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाई। एप इंस्टॉल होते ही ठगों ने ओटीपी हासिल कर उनका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद पीड़ित के खाते से महज कुछ ही मिनटों में सवा 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत अपने भाई को सूचना दी और बैंक पहुंचकर खाता होल्ड करवाया, लेकिन तब तक ठग रकम निकाल चुके थे।पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्प नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस ने थाना साइबर क्राइम में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर के एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी सॉफ्टवेयर आधारित ट्रोजन एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे मोबाइल का पूरा कंट्रोल उनके हाथ में आ जाता है। पुलिस ने बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है और संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, न ही मोबाइल में किसी अनजान एप को डाउनलोड करें और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें, अन्यथा साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static