मूसलाधार बारिश के बाद जलमग्न साइबर सिटी, दर्जनों वाहन पानी मे फंसे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 11:09 AM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में गतदिवस हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जिला प्रशासन को जमीनी हकीकत से रूबरू करवा दिया है। गुरुग्राम में पॉश इलाको से लेकर ओल्ड सिटी तक सब जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिसके चलते नौकरीपेशा और दोपहिया चालकों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। दर्जनोंं वाहन पानी में फंसे पड़े हैं। वहीं बारिश से निपटने के प्रशासन के तमाम दावे पानी के बहाव में ही बह गए हैं। एक्सप्रेस वे पर भी कई जगह जाम की स्थिति से वाहन चालकों को दो- चार होना पड़ रहा है। 
PunjabKesari
वहीं मिलेनियम सिटी की फ़िरोजगान्धी कालोनी नम्बर 1 में हालात बेहद डरावने देखने को मिले, इलाके में 3 से 4 फुट तक पानी जमा हो गया।
PunjabKesari
इलाका वासियों का कहना है कि अधिकारियों ने बिना किसी ठोस प्लानिंग कई कॉलोनियों के पानी की ढाल फ़िरोजगान्धी की और कर दी है। जिसके चलते बारिश होते ही सारा पानी इस तरफ बहने लगता है और सारा इलाका जलमग्म हो जाता है।
PunjabKesari
वहीं सिटी के कई इलाके जिनमें न्यू कालोनी, विजय पार्क, अर्जुन नगर, मदनपुरी, सेक्टर 4, जैसे कई इलाके जलमग्न नजर अाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static