साइबर ठग अब ऐसे बना रहे लोगों को शिकार, रिश्तेदार बनकर किया फोन... एक्सीडेंट होने की बात कहकर लिए पैसे

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 12:03 PM (IST)

यमुनानगर   शहर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी पूर्ण सिंह से उसकी पत्नी का भतीजा बनाकर साइबर ठगों ने 88 हजार रुपए ठग लिए। उसे जब अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल रोड प्रोफेसर कॉलोनी निवासी पूर्ण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करता है। गत 30 मई को उसकी पत्नी सुरेश कुमारी के मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया। आरोपी ने उसे बताया कि वह उसका भतीजा अजय बोल रहा है। अजय ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में गया हुआ है। आरोपी ने उसे बताया कि वह भारत में वापस आया है और यमुनानगर आया हुआ है। यमुनानगर में उसका एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। उसे 30 हजार रुपए की जरूरत है। उसकी पत्नी ने उसे इस बारे बताया। उसने आरोपी द्वारा दिए गए गूगल पे नंबर पर 30 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद फिर से उसकी पत्नी के पास फोन आया और कहा कि उसे 50 हजार रुपए की और जरूरत है। उसने फिर से आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर 50 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद वह ड्यूटी पर चला गया।

कुछ देर बाद उसकी पत्नी के पास फिर से आरोपी का फोन आया और कहा कि एक्सीडेंट में उसके कपड़े फट गए हैं। उसे कपड़े लेने हैं। उसकी पत्नी ने पड़ोस में रहने वाली रमन कौर के पास जाकर आरोपी के अकाउंट में आठ हजार रुपए भिजवा दिए। शाम को घर आकर जब उसने अजय के ऑस्ट्रेलिया वाले मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने कहा कि उसने आप लोगों से पैसे नहीं मांगे है पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static