आवारा पशुओं और गंदगी की मंडी बनी फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी!

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 12:28 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी आवारा पशुओं और गंदगी ने अपना कब्जा जमा लिया है। बताया जा रहा है कि सबसे बड़ी इस सब्जी मंडी में रोजाना सैकड़ो ट्रक सब्जी और फल फ्रूट लेकर आते हैं लेकिन गंदगी से इस सब्जी मंडी का हाल बद से बदतर है। मंडी में चारों ओर गंदगी और आवारा पशुओं की भरमार है लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

PunjabKesari, Vegtable, Market, Cattle

सब्जी मंडी के व्यापारी ने बताया की इस मंडी में चारों ओर गंदगी का आलम है और बरसात के मौसम में यहां आना और जाना मुश्किल हो जाता है और चारों ओर कीचड़ के इलावा बरसाती पानी जमा हो जाता है। जिसके चलते उनका व्यापार बाधित हो जाता है। उन्होंने बताया कि इसकी जिम्मेवारी मार्केट कमेटी की है लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद मंडी की हालत बद से बदतर  होती जा रही है। आवारा पशु आए दिन लोगों को चोटिल करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को सुधारा जाए और बरसाती पानी की निकासी की जाए।

PunjabKesari, Vegtable, Market, Cattle


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static