''मामला अब भी छिपाया जा रहा'', मनीषा मौत मामले में बोले दादा रामकिशन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 10:35 AM (IST)

भिवानी : भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में नई अपडेट सामने आई है। आज मनीषा का अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि मनीषा मौते के मामले में जो रोहतक पीजीआई में डॉक्टर के बोर्ड द्वारा जो पोस्टमार्टम किया गया था। उसकी रिपोर्ट सोमवार रात को आ गई। जिसमें खुलासा हुआ है कि उसके शरीर में जहर मिला है। वहीं अब मनीषा के दादा रामकिशन ने कहा कि मनीषा शरीफ और डरपोक लड़की थी। मामला अब भी छिपाया जा रहा है।

दादा ने कहा कि अब कहा जा रहा है कि उसने 600 रुपए की कीटनाशक दवाई खरीदी और वह पी। मेरी मनीषा का न्याय हो जाए, मेरी पोती अमर है। मैं सब्र कर लूंगा। मनीषा की छोटी बहन उससे 13 साल बाद हुई है। उसके सहारे जी लूंगा। उन्होंने बताया कि मनीषा के मामले में पुलिस ने ही हमें एक काली गाड़ी होने की बात बताई है। रविवार को पुलिस घर आई थी। उन्होंने ही यह सब बताया।

वहीं देर रात परिजनों और कमेटी ने फैसला लिया। धरना हटाने का भी फैसला लिया गया है। मृतका के पिता संजय ने पोस्टमार्टम एवं FSL रिपोर्ट पर संतोष जताया है। कमेटी ने भी माना कि जहरीले पदार्थ से ही मनीषा की मौत हुई। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कमेटी आगे भी पीड़ित परिवार के साथ रहेगी। प्रशासन ने भी अफवाहों से दूर रहने की अपील की। 

गौरतलाब है कि मनीषा की मौत के मामले में पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए जा रहे थे कि मनीषा को न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए भिवानी में लोगों ने धरना भी दे रखा था।11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव 13 तारीख को 2 दिन बाद खेतों में मिला था। जिसे प्रारंभिक जांच में सब यही मान रहे थे कि मनीषा की बेरहमी से हत्या की गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static