डाडम हादसा: जांच के लिए DC ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग टीम, अभी तक मिल चुके 5 शव
punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 03:25 PM (IST)

भिवानी: डाडम हादसे में शवों के मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। बचाव कार्य में जुटी टीम को देर रात एक और शव बरामद हुआ है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। वहीं इस हादसे की जांच के लिए डी.सी ने फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई है। इस पूरे मामले की जांच एडीसी के नेतृत्व में हो रही है।
गौरतलब होगा कि भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों के लिए जाना जाता है. शनिवार सुबह खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें और डंफर दब गए। इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी.,जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया। अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, दो लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)