Charkhi Dadri: तेज बारिश से सड़कें और गलियां बनी दरिया, DC-SP की कोठी भी चढ़ी भेंट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 03:13 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी शहर में करीब दो घंटे की तेज बारिश में जहां शहर की सड़के, गलियां पूरी तरह से पानी-पानी हो गई है। वहीं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निवास भी जलभरा की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसे हालात हैं कि बाजारों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। राहगिरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर दुकानों व मकानों के अंदर तक भी पानी पहुंचा है। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली है और लोग बेहाल हैं। वहीं तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है ऐसे में और बारिश होती है तो लोगों के समक्ष और विकट समस्या खड़ी होगी।
बता दें कि मौजूद मानसून सीजन में दादरी शहर में कई बार तेज बारिश हुई है। लेकिन जब भी तेज बारीश हुई है पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों के अभाव में लोगों समक्ष परेशानी ही खड़ी हुई है। सोमवार व मंगलवार को रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर के लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड़, रोहतक चौक के समीप, कोर्ट रोड के अलावा अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। बारिश के बाद शहर की सड़के पूरी तरह से तालाब नजर आई और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन पानी के अंदर ही बंद हो गए जिन्हें बाद में धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा।
लोगों ने सरकार पर उठाए सवाल
जलभराव के बाद दुकानदार अशोक स्वामी, व्यापारी नेता जयभगवान मस्ताना व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट ने बताया कि सरकार कागजों में करोड़ों रूपये खर्च करा पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है लेकिन जब भी यहां बारिश होती है तो सरकार व प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है और वे सड़कों पर कई फीट जमा पानी के साथ ही धराशायी हो जाते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)