बहू घर में चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, सास ने रंगे हाथ पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 01:37 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग):शहर थाना पुलिस ने एक महिला व 2 युवकों को वैश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थित में जबकि दूसरा युवक जो घर के बाहर बैठा था, तीनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी इंसपेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि उन्हें पलवल के श्यामनगर निवासी एक महिला ने शिकायत की है कि उसका पुत्र पिछले कुछ दिनों से घर से लापता है, उसकी पुत्रवधू अपने 2बच्चों के साथ घर पर रहती है। महिला का आरोप है कि उसकी पुत्रवधू ग्राहकों को घर पर बुलाकर वैश्यावृत्ति करती है। शिकायतकत्र्ता महिला अपने मायके गई हुई थी, सोमवार को जब वह वापिस आई तो उसने देखा कि मकान में उसकी पुत्रवधू गांव हीरापुर निवासी राहुल के साथ आपत्तिजनक स्थित में पाई गई, जबकि गांव ललपुरा निवासी लक्ष्मण उसके घर के बाहर बैठा था, महिला ने जैसे ही शोर मचाया तो पड़ोसियों ने दोनों युवक व महिला की पुत्रवधू को पकड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला व दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static