सास के प्रचार में उतरी बहू, शीला राटी के लिए उनकी पुत्रवधु मोनिका राठी ने किया डोर टू डोर कैंपेन

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 06:27 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार धनखड़): इनेलो बसपा की साझा उम्मीदवार शीला नफ़े राठी का प्रचार अभियान सबसे बेहतर चल रहा है। शीला राठी ने कुलासी गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की है। वहीं उनकी पुत्रवधु मोनिका राठी और बेटे भूपेंद्र राठी ने भी शहर की कॉलोनियों में घर घर जाकर वोट अपील की है।

शीला राठी ने अपने प्रचार अभियान को अलग अलग जोन में बांटकर सभी वोटरों से सीधा संपर्क की रणनीति पर काम किया है। जिसका बेहतर असर भी सामने आ रहा है। हर जगह शीला राठी और उनके बेटों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है।

प्रचार अभियान के दौरान मोनिका राठी और भूपेंद्र राठी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस राज में हर तरफ भ्र्ष्टाचार और भय का माहौल रहा है। मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नही मिल रही। शीला राठी का विधायक बनने के बाद पूरे बहादुरगढ का विकास समान रूप से करवाया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static