दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई ने विकराल रूप किया धारण : अभय चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़ : इनैलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई ने आज विकराल रूप धारण कर लिया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में डीजल-पैट्रोल 40 प्रतिशत, लोहा 50 प्रतिशत, सीमैंट 30 प्रतिशत, दलहन 40 प्रतिशत और रसोई गैस सिलैंडर में 300 रुपए की बढ़ोत्तरी के कारण महंगाई डायन का रूप ले चुकी है। आज आम आदमी, गरीब और मजदूर का जीवनयापन महंगाई के कारण बेहद दूभर हो गया है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून में किए गए संशोधन के बाद तो महंगाई दो गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है। आज खाद्य तेलों, दलहन एवं अनाज के भंडारण पर लगी रोक हटाने के बाद रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दामों में दो गुना से भी ज्यादा की वृद्धि हो गई है। बड़े कॉर्पोरेट घराने अमीर से और ज्यादा अमीर हो रहे हैं जिससे एक बात साफ हो गई है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static