Kaithal: स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, भीषण गर्मी के कारण डीसी ने लिया फैसला
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 09:39 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): पूरे देश में गर्मी से हाल बेहाल हो गया है। बात अगर हरियाणा की करें तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। यहां तक की कई जिलों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए कैथल डीसी ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीसी ने कक्षा 5वीं तक के बच्चों की 20 मई से 24 मई तक छुट्टी का ऐलान किया है।
जिलाधिकारी का यह आदेश कैथल के सभी निजी व सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। इसके साथ ही डीसी द्वारा अपील की गई है कि इस गर्म मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पानी का सेवन अधिक करें और ग्लूकोज का भी उपयोग करें। धूप और लू से बचने के घर में ही रहें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें की वह धूप में न खेलें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)