गुड़गांव में महंगा हुआ घर बनाने का सपना, 20 प्रतिशत तक बढ़े कलेक्टर रेट

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 04:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में अपना आशियाना बनाने का सपना 1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा। जिला उपायुक्त ने इस संबंध में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी उपमंडल अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में 1 दिसंबर से लागू किए जा रहे यह नए रेट 31 मार्च 2025 तक पर प्रभावी रहेंगे। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

डीसी अजय कुमार ने बताया कि कहा कि जिले में 1 दिसंबर से आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक भूमि के लागू किए जा रहे नए कलेक्टर रेट में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। जिसमें संबंधित क्षेत्र की मार्केट वैल्यू का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला में कुछ ऐसे प्रमुख क्षेत्र भी थे जहां मार्किट वैल्यू का भाव अत्यधिक था। ऐसे में उक्त स्थानों के कलेक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की गई है।

 

उन्होंने बताया कि जमीनों की खरीद फरोख्त को लेकर कलेक्टर रेट बेहद अहम होता है। अलग अलग स्थानों पर वहां के हालात और मार्केट रिसर्च के बाद ही वैल्यू कमेटी अपनी रिपोर्ट देती है। जिसके बाद राजस्व विभाग और राज्य सरकार रेट बढ़ाने की रिपोर्ट को अंतिम मंजूरी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में 1 दिसंबर से लागू किए जा रहे नए कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की वेबसाइट gurugram.gov.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी तहसीलों में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन न हो। 

 

इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, गुड़गांव के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार,  सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static