उपायुक्त ने तहसील की रजिस्ट्री ब्रांच, एसडीएम कार्यालय की आरसी व लाइसेंस ब्रांच का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 10:10 PM (IST)

पानीपत: जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने तहसील की रजिस्ट्री ब्रांच, एसडीएम कार्यालय की आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लिपिकों की हड़ताल के चलते आमजन के कार्यों में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। गौतरलब है की हरियाणा में लिपिक कर्मचारी बेसिक वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इस समय आंदोलनरत हैं।

डीसी ने मौके पर कार्यालयों में मौजूद कर्मचारियों से रोजना होने वाली रजिस्ट्रियों की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र एवं विभिन्न कार्यालयों में काम करवाने आए नागरिकों से भी बातचीत कर सरकारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

डीसी वीरेंद्र दहिया ने लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कैंटीन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कैंटीन में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कराण ठेकेदार को सफाई व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई। इसके साथ ठेके दार को निर्देशित किया दोबारा सफाई में लापरवाही देखने को मिली तो ठेका रद्द कर दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static