पंचकूला में डीसी का सख्त आर्डर,अधिकारियों और कर्मचारियों को करना होगा इन नियमों का पालन

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:16 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): शहर में नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में फॉर्मल कपड़ों में और सही समय पर आने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी समय पर पहुंचे। एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि वे खुद भी अनुशासन प्रिय है और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अनुशासन में रहने की अपेक्षा करते हैं।

बता दें कि पंचकूला के नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए जिला वासियों को 27 अगस्त को आयोजित होने वाली राहगीरी का निमंत्रण दिया।

संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने राहगीरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि राहगीरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। राहगीरी में जाने-माने कलाकार फाजिलपुरिया सहित अन्य कलाकारों द्वारा भी बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा। उन्होंने जिला में हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की भागीदारी की सुनिश्चित की जाएगी।   

उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शालीनता से कार्यालय में पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्य करवाए। साथ ही सुनिश्चित करें कि आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से मिल रहा है। इसके अलावा  सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ कार्यालय में आने के निर्देश दिए गए हैं और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं। वे जल्द से जल्द अपने पहचान पत्र बनवा ले और इसके साथ कार्यालय में पहुंचे। साथ ही  सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालय में ठीक 9:00 बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static