VIDEO: पंचकूला के मोरनी ताल पर जमकर हंगामा, पर्यटकों और स्टाफ के बीच जमकर चले लात-घूंसे
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 05:29 PM (IST)
पंचकूला (उमंग श्योराण) : पंचकूला के मोरनी स्थित टिककर ताल पर पर्यटकों और बोटिंग स्टाफ के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक मोरनी स्थित टिक्कर ताल झील पर पर्यटन के उद्देश्य से आए थे। वहीं टिक्कर ताल झील में बोटिंग और वह अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स भी आयोजित किए जाते हैं।
इसी बीच किसी मुद्दे को लेकर पर्यटकों और बोटिंग स्टाफ के बीच बहस बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार पर्यटकों ने बोटिंग स्टाफ पर गुंडागर्दी के भी आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी बोटिंग स्टाफ द्वारा मनमानी किए जाने और गुंडागर्दी की शिकायतें आती रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)