DC, SP, ADC, SDM ने दिया मानवता का परिचय, हादसे में घायलों को अपनी गाड़ियों में पहुंचाया अस्पताल
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 03:25 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : आज यमुनानगर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मानवता का परिचय देते हुए हादसे में घायल लोगों को अपनी-अपनी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि आज मेला कपाल मोचन के उद्घाटन के लिए उपयुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, एसडीएम विश्वनाथ सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला जब कपाल मोचन जा रहा था। इस दौरान उनके काफिले से पहले एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में ऑटो रिक्शा आ गया। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित ऑटो रिक्शा में बैठे लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। स्वयं घायलों को अपनी गाड़ियों में लेकर अस्पताल पहुंचे उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी को अस्पताल में दाखिल करवाने और उनकी निगरानी के लिए एसडीएम विश्वनाथ को आदेश दिए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद यह काफिला मेला कपाल मोचन पहुंचा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)