Haryana: महेंद्रगढ़ में खाली प्लॉट में इस हालत में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:55 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_54_501699593rewari.jpg)
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित एक खाली प्लॉट में आज व्यक्ति का शव मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
मृतक का पहचान शव के पास से आधार कार्ड मिलने पर हुई है। जोकि गांव खुडाना निवासी 46 वर्षीय अनिल पुत्र खेत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इस प्लॉट की सफाई की जा रही थी, तभी वहां मौजूद लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम के अनुसार शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं, जिससे यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह दुर्घटनावश मौत है या फिर किसी साजिश के तहत की गई हत्या है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मामले की आगामी कार्यवाही में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)