खेतों में बने टैंक में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 01:49 PM (IST)

कैथल (जोगिंद्र कुंडू) : कैथल के खुराना रोड कालू वाली गामड़ी के खेतों में बने टैंक में एक युवक की लाश तैरती मिली। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 5 डीएवी कॉलोनी रामनिवास के रूप में हुई है। मृतक कल शाम को घर से गया था परंतु लौटकर वापस नहीं आया।
बता दें कि मृतक के चाचा और उसके पिता ने ये खेत ठेके पर लिए हुए थे और इनमें वह खेती करते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक के हाथों में मछली पकड़ने का जाल भी फंसा हुआ था, हालांकि पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी हुई है। तालाब के पास ही मृतक का सेल फोन भी पड़ा हुआ मिला है।
थाना सिटी पुलिस जगदीश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक का मोबाइल पास में ही पड़ा हुआ था और उसके हाथों में मछली पकड़ने का जाल भी फंसा हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।