Panipat Crime: पानीपत में बारातियों पर लाठी-डंडों से किया हमला, डांस करते समय हुआ था विवाद

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 12:57 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): शादियों में अपने आतिशबाजी, डीजे पर डांस और नई-नई ड्रेस पहन कर शादी में शामिल होते हुए देखा होगा, लेकिन पानीपत में एक ऐसी शादी देखने को मिली, जहां पर चप्पल, कुर्सी, ईंट पत्थर और लाठी डंडे चलते दिखाई दिए। दरअसल, ये मामला पानीपत की सैनी कॉलोनी का है, जहां नूरवाला गांव से सैनी कॉलोनी में बारात आई हुई थी और जैसे ही बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची बाराती डांस करते हुए पैसे उड़ा रहे थे। इसी दौरान धक्कामुक्की में एक युवक को धक्का लग गया। 

इसी बात को लेकर इतना मामला बढ़ गया की बारात में घुसे बाहरी लोगों ने जमकर कुर्सी पत्थर,और लाठी डंडे बरसाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो आरोपियों ने दर्जनों युवकों को मौके पर बुलाकर बारातियों पर हमला कर दिया, जिसमें कई बारातियों को गंभीर चोटें आई है। इसके बाद लड़की पक्ष ने पुलिस को मामले की सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस की निगरानी में शादी को संपन्न कराया गया

लड़की के घरवालों ने लगाई न्याय के गुहार

वहीं, लड़की के घर वालों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी शरारती तत्वों के द्वारा लड़की के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन में जाकर इसकी सूचना दी। वहीं, परिवार वालों का कहना है कि किले थाने की पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई खास कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि वह लड़की वालों को ही उल्टा धमकाने की कोशिश कर रहे हैं । उसके बाद परिवार वाले शनिवार को इकट्ठे होकर पानीपत के एसपी दरबार में पहुंचे और उन्होंने एसपी से न्याय के गुहार लगाते हुए वारदात में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static