सीवरेज मैनहोल में उतरे 2 किसानों की मौत, जहरीली गैस के कारण हुआ हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 05:19 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले के गंगवा गांव में मंगलवार रात मेन सीवरेज लाइन में उतरे पांच किसानों में से दो की मौत गई तीसरा बेहोश हो गया। दोनों किसानों की मौत जहरीली गैस के कारण दम घुटने से हुई जिसकी वजह से दोनों के चेहरे फट गए। 

जानकारी के मुताबिक गांव गंगवा में आजाद नगर की मेन सीवर लाइन गुजर रही है। इस लाइन पर गंगवा गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ठीक सामने पंप लगे हुए हैं। इस पानी का उपयोग किसान खेतों की सिंचाई के लिए करते हैं। किसान पंपों से पानी निकाल रहे थे तभी कुछ देर बाद पंपों से पानी आना बंद हो गया। किसान मदन सिंह पंप के पाइप में आए कचरे को साफ करने सीवर लाइन मेनहोल में उतर गया, लेकिन उतरते ही वह बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए घोलू उतरा। उसके बाहर न आने पर सतपाल, सुनील और संजीव भी उतरे। उन्होंने घोलू और सतपाल को बाहर निकाला। सुनील ने अपने भाई संजीव को बाहर निकाला। सतपाल की गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सारी रात मदन की तलाश जारी रही। सुबह मदन मिला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static