जन्मदिन पर मिली मौत, BSF के इंस्पेक्टर राकेश राठी की हार्ट अटैक से गई जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 03:41 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : सीमा सुरक्षा बल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बहादुरगढ़ के राकेश राठी की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई। राकेश राठी का आज ही 48 वां जन्मदिन भी था। दो दिन पहले ही राकेश छुट्टी पर आए थे। वह ऋषिकेष में पढ़ रही बेटी से मिलने गए थे और वहीं पर हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई है। राकेश की मौत की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ में उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। 


गमगीन माहौल में राकेश राठी को दी गई अंतिम विदाई 


बता दें कि राकेश की अंतिम यात्रा में 25 बटालियन के जवान और एसिस्टेंट कमांडेंट प्रकाश सिंह ने अपने जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राकेश के परिवार को देश की आन बान शान तिरंगा भेंट किया गया। भारत माता की नारों के साथ गमगीन माहौल में बीएसएफ के इंस्पेक्टर राकेश राठी को अंतिम विदाई दी गई। 


1994 में ईएसआई मिनिस्ट्रियल के पद पर भर्ती हुए थे राकेश राठी 


राकेश राठी  20 जनवरी 1994 को सीमा सुरक्षा बल में ईएसआई मिनिस्ट्रियल के पद पर भर्ती हुए थे और फिलहाल इंस्पेक्टर मिनिस्ट्रियल के पद पर सीमानगर बंगाल में तैनात थे। इंस्पेक्टर राकेश की आकस्मिक मौत से उनके साथी भी बेहद गमगीन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static