सड़क हादसे में युवक की मौत, मई महीने में होनी थी शादी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 06:08 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल में एक परिवार की खुशियों को ऐसा ग्रहण लगा कि जिस बेटे की अगले महीने शादी होने वाली थी, उसकी मौत एक सड़क हादसे में हो गई। वहीं इस दर्दनाक और दुखद घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया है। दरअसल, एक अनियंत्रित ट्रक जूस की रेहड़ी पर जा चढ़ा, जिसमें उसपर काम करने वाला युवक चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, करनाल नेशनल हाइवे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां फीड से भरे हुआ एक ट्रक जो अंबाला की ओर जा रहा था, अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे खड़ी जूस की रेहड़ी पर काम करने वाले युवक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की 29 मई को शादी होने वाली थी। लेकिन अब उसकी मौत हो जाने की वजह से घर की सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static