तीर्थ में हजारों मछलियां मरने से फैली दुर्गध, KDB के प्रति लोगों में रोष

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 01:09 PM (IST)

कलायत (कुलदीप) : प्राचीन कपिल मुनि मंदिर स्थित तीर्थ में रहस्यमयी परिस्थितियों में हजारों मछलियों की मौत होने से फैली दुर्गंध से स्थानीय लोगों में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के प्रति रोष है। करणदीप, मनोज, राजेश, कुलविंद्र, नरेश कुमार और दूसरे लोगों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से काफी संख्या में मछलियां मर रही है। स्थानीय युवकों द्वारा कुछ मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाला गया ताकि तीर्थ का पानी गंदा न हो लेकिन मछलियां लगातार भारी संख्या में मर रही है।

सर्दी के मौसम में तालाब से मछलियों को निकालने में भारी परेशानी आ रही है। चमन ऋषि घाट के पास काफी संख्या में मरी हुई हैं। जिससे अब आस-पास बदबू फैलने लगी है। पुरातत्व विभाग की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर जल्द ही मरी हुई मछलियों को बाहर नहीं निकाला गया तो पानी दूषित हो जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मछलियों की सुरक्षा और तालाब की सफाई करवाए जाने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static