इन महाविद्यालयों में 100 से ज्यादा विषय बंद करने का फरमान जारी, देखिए पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 02:30 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के राजकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले और पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा झटका दिया है। प्रदेश के 38 राजकीय कॉलेजों में करीब 100 विषयों की पढ़ाई बंद कर दी गई है। इस बारे में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हायर एजुकेशन ने प्रदेशभर के सभी राजकीय कॉलेजों के प्रिंसिपल को लेटर जारी कर इन विषयों में अगले सेशन में दाखिला न करने के निर्देश जारी किए हैं।

हालांकि वर्तमान में जो विद्यार्थी इन विषयों में पढ़ाई कर रहे हैं वह जारी रहेगी। अंबाला में कुल चार राजकीय कॉलेजों में से तीन में 6 विषय बंद कर दिए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4 विषय राजकीय कॉलेज साहा में बंद किए गए हैं। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई कॉलेज तो ऐसे हैं जहां साइंस स्ट्रीम ही बंद कर दी गई है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static