हरियाणा सरकार ने लिया यू-टर्न: पानी के बिलों में बढ़ोतरी का फैसला वापस, 5% बढ़ाए दाम

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 08:16 AM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने पानी के बिलों में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया है। केवल वित्त वर्ष 2023- 24 में पानी के बिलों में 5 परसेंट की ही बढ़ोतरी की जाएगी। पिछले चार सालों की शेष 20% की बढोतरी को वापस ले लिया गया है, जो लोग पानी का बिल जमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण बिल जमा करा चुके थे, उनकी जमा राशि को अगले बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। पानी के बिल जमा कराने की तिथि एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। 

गौरतलब है कि एचएसवीपी ने 2018 में हर साल पानी के रेट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना में रेट नहीं बढ़ाए। अब एक साथ रेट बढ़ाए व एरियर भी जोड़ दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static