सोनीपत में दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर वार, बोले- आज हरियाणा बन गया है ''फिरौती प्रदेश''

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 08:43 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत से चंडीगढ़ के लिए एक विरोध यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा हरियाणा में बीजेपी सरकार द्वारा चुनावों में किए गए वादों से मुकरने के विरोध में निकाली गई है। इस यात्रा के तहत शामली नगर परिषद के छह कांग्रेस पार्षद चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

यात्रा का उद्देश्य: जनता से वादाखिलाफी के खिलाफ आवाज

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह यात्रा जनता के साथ हुए विश्वासघात के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने 2024 के चुनावों में जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज वे वादे पूरी तरह भुला दिए गए हैं। सरकार जमीनी मुद्दों से भटक चुकी है और प्रदेश की जनता के साथ धोखा हुआ है।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के सवालों का समर्थन

दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो प्रश्न उठाए हैं, वे पूर्णतः तथ्यों पर आधारित हैं। आज सवाल सिर्फ चुनाव आयोग पर नहीं, बल्कि पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर उठ रहे हैं। बीजेपी को चाहिए कि वह इन सभी सवालों का जवाब दे। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी सरकार ने "साम, दाम, दंड, भेद और सरकारी तंत्र का भरपूर दुरुपयोग किया।

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा पर निशाना

दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार के मंत्री अरविंद शर्मा को लेकर भी तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अब यह साफ हो गया है कि अरविंद शर्मा 2019 में कैसे जीते थे। चार-चार वोटों के खेल में चुनाव आयोग की चुप्पी उस समय भी सवालों के घेरे में थी।”

हरियाणा में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल

सांसद ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई और कहा, “हरियाणा आज फिरौती प्रदेश बन गया है। जेलों और विदेशों से धमकियां मिल रही हैं। खुद STF प्रमुख कह रहे हैं कि प्रदेश में 80 गैंग बेकाबू हो चुके हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री को ‘मुख्यमंत्री’ नहीं मान रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि हरियाणा की बागडोर कहीं और है।”

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static