खिलाड़ियों की मौत पर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा, बोले- 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दें
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:29 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में कांग्रेस नेता रमन त्यागी के निवास पर पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाल ही में खिलाड़ियों की हुई मौत के मामले में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और खेल मंत्री द्वारा मृतक खिलाड़ियों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा बेहद अपर्याप्त है और परिवारों ने भी इसे ठुकरा दिया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने इसे भी कांग्रेस की ओर से अस्वीकार करते हुए मांग की कि प्रत्येक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले और लाखन माजरा में मृतक खिलाड़ी के नाम पर स्टेडियम का निर्माण किया जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के अधिकारी घोषणाओं को लागू नहीं करते। तीन साल से 18 लाख रुपये की एमपी ग्रांट उपयोग न होना इसकी बड़ी मिसाल है। करनाल में बीजेपी कार्यालय बनाने के लिए 40 पेड़ काटे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर अदालत ने भी टिप्पणी की है, जो सरकार के गलत रवैये को दर्शाता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स को गुजरात में आयोजित करवाने की तैयारी पर सवाल उठाते हुए हुड्डा ने कहा कि गुजरात को खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से सबसे अधिक बजट देना अनुचित है, जबकि हरियाणा जैसे राज्य को उपेक्षित किया जा रहा है।
धान खरीद में कथित घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कम पैदावार के बावजूद रिकॉर्ड खरीद दिखाना साफ तौर पर धोखाधड़ी है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। इस दौरान अंबाला के सांसद वरुण मुलाना भी मौजूद रहे और उन्होंने भी सरकार के खिलाफ तीखे आरोप लगाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)