पराली जलाने पर 1 करोड़ जुर्माना और 5 साल सजा के कानून पर दीपेंद्र हुड्डा ने जताई आपत्ति

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 12:17 AM (IST)

गोहाना (सुनील): राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को बरोदा विधानसभा के कई गांवों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर चाहता है कि प्रदेश को जल्द इस सरकार से छुटकारा मिले, क्योंकि ये सरकार उनपर एक के बाद एक किसान विरोधी कानून थोपने में लगी है। तीन कृषि कानूनों के बाद अब सरकार एक और कानून लेकर आई है, इसमें प्रावधान किया गया है कि पराली जलाने पर किसान को 1 करोड़ रुपए जुर्माना और 5 साल की सजा हो सकती है। 

राज्यसभा सांसद ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हम पराली जलाने के खिलाफ हैं। कोई किसान नहीं चाहता कि वो अपने खेत को आग के हवाले करे, लेकिन किसानों को प्रताडि़त करने वाले कानून बनाने से पहले सरकार को पराली का कोई सरल समाधान बताना चाहिए। किसानों पर इतने कड़े क़ानून लागू करने से पहले सरकार को समस्या के समाधान का तरीका सुझाना चाहिए या किसानों को पराली की एवज में आर्थिक मदद देनी चाहिए। 

PunjabKesari, Haryana

वहीं सांसद दीपेंद्र ने आशंका जताई कि अगर किसान के खिलाफ सजा के इतने कड़े प्रावधान किए जाएंगे तो ऐसे कानूनों का नाजायज इस्तेमाल भी हो सकता है। क्योंकि किसान का खेत खुले आसमान के नीचे होता है और वो अपने खेत को चारदिवारी या ताला नहीं लगा सकता। अगर कोई रंजिश या शरारतवश किसी की पराली में आग लगा देता है तो किसी भी किसान की जिंदगी बर्बाद हो सकती है। इसलिए सरकार को ऐसे तुगलकी फरमान सुनाने से पहले समस्या की गंभीरता को समझना चाहिए।

दीपेन्द्र ने कहा कि फिर भी अगर इस सरकार को नए कानून बनाने का इतना ही शौक है तो उसे सबसे पहले एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना चाहिए। मजबूरी में पराली जलाने वाले किसानों की बजाय किसान की फसल को एमएसपी से कम रेट पर खरीदने वालों को सजा देनी चाहिए।

प्रचार के दौरान हुड्डा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल की जीत का अंतर जितना बढ़ेगा, इस सरकार के दिन उतने ही कम होंगे। बरोदा उपचुनाव के लिए सांसद दीपेंद्र ने शुक्रवार को हलके के रिवाड़ा, मोई हुड्डा, महमूदपुर, सिवानका और निजामपुर में प्रचार किया और कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल के लिए वोट मांगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सिर्फ जीत नहीं बल्कि जीत का अंतर बहुत महत्वपूर्ण है। इंदुराज की बड़ी जीत पूरे हरियाणा की जीत होगी और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का आधार बनेगी। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज पूरा हरियाणा बरोदा की तरफ देख रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static