''हरियाणा मांगे हिसाब'' यात्रा पहुंची शाहाबाद, दीपेन्द्र हुड्डा बोले- जनता ने बीजेपी के 400 पार की निकाल दी हवा

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 06:52 PM (IST)

शाहाबाद (राजेश नावल्टी): दिग्गज कांग्रेस नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज 'हरियाणा मांगे हिसाब' के तहत दूसरे चरण की पदयात्रा की, जिसकी शुरुआत उन्होंने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके की। पदयात्रा में उनके साथ शामिल पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, विधायक मेवा सिंह, विधायक रामकरण काला, पूर्व सूचना आयुक्त अशोक मेहता, पूर्व नगरपालिका प्रधान हरीश कवातरा, सुनीता नेहरा, प्रेम हिंगाखेड़ी, विक्रम डोलके, डा.अनिल भुक्कल, कंवरपाल, सुकरम पाल, मोहनलाल भांवरा, दिनेश कश्यप, रंजीत त्योड़ी, प्रदीप गोयल, बाबू राम तुषार, रणधीर काजल, सतनाम सिंह विर्क, डा.जीत सिंह, रणधीर चढूनी, विक्रम अटवान, मोहित चढूनी सहित सैकड़ों की संख्या में पैदल यात्रा में उमड़े कार्यकर्ताओं के जनसैलाब ने दीपेन्द्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया। वहीं बाजार में भी स्थानीय गणमान्य लोगों ने दीपेन्द्र हुड्डा को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य कि बात है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में हरियाणा प्रदेश का कहीं भी जिक्र नहीं है। हमारा गठबंधन जनता के साथ है और कांग्रेस 90 की 90 विधानसभा सीटों को जीतने में सक्षम है। हमारी लड़ाई देश के भविष्य को बचाने, नशा खत्म करने अपराध कम करने और भाजपा सरकार से छुटकारा दिलाने की है। जिस प्रकार पिछली बार कांग्रेस सरकार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से यूनिवर्सिटी बनाई गई थी, वैसे ही इस बार कांग्रेस की सरकार बनने पर शिरोमणि संत बाबा गुरु रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' के नारे की हवा निकाल दी है। आज हरियाणा प्रदेश देश में सबसे ज्यादा अपराध बेरोजगारी व महंगाई में सबसे आगे है इन सवालों का जवाब मांगने के लिए पदयात्रा निकाली जा रही है। भाजपा सरकार जनता के 15 में से एक भी सवाल का जवाब अब तक नहीं दे पाई, लेकिन भाजपा अपना मौन कब तोड़ेगी और आखिर कब तक सवालों के जवाब देने से बचती रहेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static