''हरियाणा में चुनावों को पैसे के बल पर प्रभावित किया'', दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 02:27 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जींद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इनेलो (INLD) और अन्य निर्दलीय पार्टियां बीजेपी द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त करती हैं, जिससे हरियाणा में चुनावों को पैसे के बल पर प्रभावित किया गया।

सांसद हुड्डा ने कहा, "बीजेपी केवल नाम की सरकार चलाती है, काम की नहीं। उन्होंने मनरेगा योजना को कमजोर किया है। महात्मा गांधी के नाम पर चल रही इस योजना का नाम बदलना समझ से परे है। बीजेपी के लोग अब राम के नाम को योजनाओं से जोड़ रहे हैं, जबकि भगवान राम ऊपर से देखकर कहते होंगे कि उनके नाम के साथ छल किया जा रहा है।"

हेरफेर कर वोट चोरी की कोशिश कर रही बीजेपी

दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी ने वोटर सूची में हेरफेर कर वोट चोरी की कोशिश की, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस भी राज्य में चुनाव होते हैं, वहां बीजेपी अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है और विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई करवाती है।

जांच एजेंसियां कांग्रेस को टारगेट कर रही

2024 लोकसभा चुनाव से पहले के आंकड़ों का हवाला देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस के अधिकृत घोषित बैंक खाते में मात्र 133 करोड़ रुपये थे, जबकि बीजेपी के खाते में साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये थे। फिर भी एजेंसियां कांग्रेस नेताओं पर ही कार्रवाई कर रही थीं।

बीजेपी पैसे के बल पर चुनाव प्रभावित करती है

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भी बीजेपी ने पैसे के बल पर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की। आज बीजेपी के खाते में न जानें कितना अघोषित पैसा होगा? इनेलो और निर्दलीय पार्टियां जो बीजेपी के पक्ष में काम करती हैं, क्या वे बीजेपी द्वारा फाइनेंस की जा रही हैं? 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static