संसद मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस तैयार, दीपेंद्र हुड्डा बोले-अग्निपथ योजना पर सरकार से मांगा जाएगा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 07:18 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में इस बार कांग्रेस किसान, जवान और आमजन की आवाज उठाने वाली है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि अग्निपथ योजना पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता बेहाल हो चुकी है। रुपया लगातार गिर रहा है। महंगाई के कारण लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे पर आमजन के साथ है और उनकी आवाज बनकर संसद में सरकार से जवाब मांगेगे।

दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ ट्रक यूनियन में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रह करने आए थे। यंहा उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन के हाल चाल भी जाना। घर परिवार का कुशलक्षेम पूछने के बाद मीडिया से मुखतिब हुए। दीपेंद्र हुडा ने किसानों का मुद्दा भी संसद में उठने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से एमएसपी पर  कमेटी बनाने की बात कही थी। लेकिन आज तक कोई कमेटी नही बनाई गई। किसानो के साथ भी केंद्र सरकार ने धोखा किया है। किसानों की आवाज संसद में उठाने का काम भी किया जाएगा। हुडा के साथ बहादुरगढ के विधायक राजेन्द्र जून और नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, राजेश जून भी मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static