अरावली पर केंद्र सरकार देश से माफी मांग कर सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करे – दीपेन्द्र हुड्डा
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 08:00 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शुक्रवार को गुरुग्राम में अनेक जगह पर लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अरावली के महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की गलत पैरवी, गलत नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस गलत नीयत से सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की और 100 मीटर की परिभाषा को कोर्ट से मंजूर कराया उसे देश की जनता नकार रही है क्योंकि जनता ने अरावली को बेचने की सरकार की नीयत और चोरी को पकड़ लिया है। सरकार की चोरी तो पकड़ी गयी और डाका डालने की नीयत सामने आ गयी। हम सरकार को डाका डालने नहीं देंगे। 100 मीटर के पैरामीटर को ना सिर्फ जनता नकार रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की एम्पावर्ड कमेटी ने भी कहा कि सौ मीटर का कोई औचित्य नहीं है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
खुद सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में इसके औचित्य को नकार दिया था। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने की बैक डोर से कोशिश देश की जनता कामयाब नहीं होने देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि 100 मीटर के निर्णय को निरस्त कराने के लिये सरकार स्वयं सुप्रीम कोर्ट जाए और देश की जनता से माफी मांगकर रिव्यू पिटिशन फाइल करे। सरकार अरावली को लावारिस न समझे, राजस्थान के साथ हरियाणा की जनता मिलकर अरावली और पर्यावरण को बचाने की लड़ाई लड़ेगी। देश की जनता पर्यावरण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने की बैक डोर से कोशिश कामयाब नहीं होने देगी। हम पर्वत और पर्यावरण को भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ने देंगे। बीजेपी सरकार को किसान आंदोलन की तरह अपने कदम पीछे हटाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
दीपेन्द्र हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के स्टैंड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मांग करी कि हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में अरावली मुद्दे पर दिया गया हलफनामा सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन सिर्फ छलावा है और जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास है। जिसमें नये माइनिंग पट्टे न दिए जाने का आदेश जारी किया गया है वो तो सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेशों की प्रोविजनल अनुपालना मात्र है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जंगलों को खत्म करने की मंशा रखने वाले लोग जंगल सफारी की बात कर रहे हैं। आज जब दुनिया का सबसे प्रदूषित वातावरण हरियाणा दिल्ली एनसीआर में बना हुआ है उस समय सरकार ने 100 मीटर वाला निर्णय लेकर अरावली को खत्म करने जैसा फैसला ले लिया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि होना तो ये चाहिए था कि सरकार संकल्प लेती कि अरावली में लाखों करोड़ों की तादाद में वृक्षारोपण करायेगी। ताकि सांस लेने के लिये स्वच्छ हवा मिल सके। भारत दुनिया के उन देशों में है जहां फॉरेस्ट कवर सबसे कम है। जापान में 80 प्रतिशत, अमेरिका में 60 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर है जबकि हरियाणा प्रदेश में मात्र 2 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर है। जब सांस लेने के लिए सांस ही नहीं बचेगी तो ऊंची-ऊंची इमारतों में कौन रहेगा? आज अरावली में फार्म हाउस काटे जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर अवैध खनन के साथ ही बड़ी-बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां इस क्षेत्र में घुस गयी हैं। अवैध खनन से अरावली में भारी नुकसान हुआ है जिसे देश-प्रदेश की जनता देख रही है। हरियाणा में सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अवैध खनन से राज्य में करीब 5000 करोड़ का घोटाला हुआ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने भी बिल्डर लॉबी, माइनिंग लॉबी, बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, बिजनेस हाउसेस से संबंधित लॉबीज के दबाव में उनसे मिलीभगत करके 100 मीटर की परिभाषा गढ़ने की पहल की है। सुप्रीम कोर्ट ने नया जो स्टैंड लिया, इसके पीछे पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकारों की गलत पैरवी जिम्मेदार है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में और हरियाणा विधान सभा में भी पर्यावरण तथा अरावली मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने नोटिस दिया लेकिन सरकार ने चर्चा तक करने से मना कर दिया। अगर पर्यावरण और अरावली को बचाने, गुरुग्राम, फरीदाबाद के मुद्दों की चर्चा देश की संसद या हरियाणा विधानसभा में नहीं होगी तो क्या अमेरिका के सीनेट में और लंदन के हाउस ऑफ कॉमंस में होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी योजनाओं का नाम बदल देती है अब अरावली की परिभाषा ही बदल दी। क्या परिभाषा बदलने से अरावली बच जाएगी?
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक आफताब अहमद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, गुड़गांव शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज डावर, गुड़गांव ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष वर्धन यादव, सुधीर चौधरी, गुड़गांव से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मोहित ग्रोवर, रेवाड़ी ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष चंद छाबड़ी, पटौदी से कांग्रेस प्रत्याशी रही पर्ल चौधरी,गुड़गांव से मेयर प्रत्याशी रही सीमा पाहुजा,मानेसर से मेयर प्रत्याशी रहे नीरज यादव,पार्षद सतपाल,धर्मेंद्र मकड़ोला,पंकज भारद्वाज,मनीष खटाना,सुनीता वर्मा,सूबे सिंह यादव,युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव,एससी जिलाध्यक्ष शहरी राजकुमार,ग्रामीण मनोज कुमार,सीमा हुड्डा,राजीव यादव,राहुल नंबरदार आदि मौजूद रहे।