बीते 5 सालों में पौने 5 करोड़ रोजगार खत्म हुए : दीपेंद्र

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 02:04 PM (IST)

रोहतक (स.ह.): हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा करने वालों के पिछले 5 साल के राज में पौने 5 करोड़ रोजगार खत्म हो गए। इसकी सीधी जवाबदेही वायदा करने वालों की बनती है।  यह बात रविवार को निवर्तमान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी को बढ़ाया है। सांसद आज रोहतक लोकसभा के दर्जनों गांवों में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इनैलो व भाजपा के कई कार्यकत्र्ताओं ने उनकी उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थामा।

उन्होंने कहा कि भारत में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी पर हाल ही में भारत सरकार की हैरान करने वाली रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट का हवाला देते हुए दीपेंद्र ने कहा कि भारत में बेरोजगारी 45 साल में सबसे अधिक हो चुकी है। हम अपने समय किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर गांव-गांव जा रहे हैं। भाजपा का जो भी नेता आए उससे भी लोग सवाल पूछें कि पिछले 5 सालों में ऊपर और नीचे दोनों जगह सरकार के समय उन्होंने क्या किया? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static